Tuesday, December 27, 2011
अन्ना 2011 के रियल हीरो
नई दिल्ली. इस साल के 'रियल हीरो' अन्ना हजारे की लोकप्रियता में अचानक तेज गिरावट आई है। यह गिरावट कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा और बीएमसी के पूर्व डिप्टी कमिश्नर जीआर खैरनार के आरोपों के बाद आई। दोनों का आरोप है कि अन्ना 1965 में भारत-पाकिस्तान की जंग के दौरान युद्ध के मैदान से भाग गए थे। हालांकि अन्ना और उनके साथी इस आरोप को लगातार गलत बताते रहे हैं।
Dainikbhaskar.com पर यह जानने के लिए कि जनता की नजर में साल 2011 का 'रियल हीरो' (जिसने करोड़ों भारतीयों के चेहरे पर बिखेर दी मुस्कान) चुनने के लिए एक रायशुमारी कराई गई। शुक्रवार से सोमवार शाम तक चले इस ऑनलाइन पोल में अन्ना शुरू से आखिर तक बाकी सभी शख्सीयतों पर हावी रहे। रविवार तक 92 फीसदी लोगों की नजर में अन्ना 'रियल हीरो' थे, लेकिन जब उन पर 'भगोड़ा' होने का आरोप लगा, उसके बाद से उनकी लोकप्रियता थोड़ी घटती गई और सोमवार शाम तक यह आंकड़ा गिर कर 81 फीसदी पर आ गया। रायशुमारी में करीब 17 हजार लोगों ने भाग लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment